भुमिजा के बारे में

भुमिजा मैथिली मंच गुरुग्राम (पंजीकरण संख्या-11885/05-11-2018) 2018 में स्थापित और भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के तहत पंजीकृत एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन है। इस संस्था का गठन हरियाणा के गुरुग्राम शहर में हुआ| संस्था का प्राथमिक लक्ष्य नागरिकों के बीच मिथिला और मैथिली संस्कृति के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है| संस्था गुरुग्राम में रह रहे मैथिल समाज में एकता बढाने व मिथिला के सभ्यता व संस्कृति को कायम रखने में हर संभव मदद पंहुचा रही है| संस्था लगातार वर्ष 2018 से गुरुग्राम शहर में मिथिला - मैथिली का प्रचार प्रसार कर शहर के लोगो को मिथिला के संस्कृति से अवगत कराना|

भुमिजा मैथिली मंच के सक्रियता के बाद गुरुग्राम में लोगो की मिथिला मैथिली के प्रति देखने का नजरिया बदला है और लोग विद्यापति जी व मिथिला के शान पाग को ह्रदय से अपना रहे है जो संस्था के लिए गौरव का विषय है| संस्था का लक्ष्य गुरुग्राम के हर संगठन, संस्थान व ब्यक्ति तक विद्यापति जी का वर्णन पहुँचा कर प्रेरित करना की विद्यापति जी का एक तस्वीर/मूर्ति अपने कार्यालय में अवश्य लगाए| संस्था बिभिन्न संगठन व ब्यक्ति को मैथिल समाज के सम्मान के लिए प्रोत्साहित कर रही है|

भुमिजा क नव कार्यकारिणी

अध्यक्ष

श्री महावीर मिश्रा

महा सचिव

श्री मुकेश झा

कोषाध्यक्ष

श्री संजय कात्यान

मीडिया प्रभारी

श्री पवन ठाकुर

उपाध्‍यक्ष

श्री प्रकाश झा

उपाध्यक्ष

श्री संजीव झा

सचिव

श्री मुन्ना झा

सचिव

श्री राजेश ठाकुर

संगठन सचिव

श्री अमित झा

संगठन सचिव

श्री संजय चौधरी

सह-कोषाध्यक्ष

श्री सुजीत चौधरी

सह-मीडिया प्रभारी

श्री अमित झा

सांस्कृतिक सचिव

श्री रमण झा

सह-सचिव

श्री प्रभात सिंह